Saraikela : जिले के चांडिल थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम उस वक्त सनसनी फैल गई, जब हारूडीह साप्ताहिक हाट बाजार में भीड़ के बीच कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विजय तिर्की की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
हमलावरों ने विजय के सिर में बिल्कुल सटाकर गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बाजार जैसे सार्वजनिक और भीड़-भाड़ वाले स्थान पर हुई इस दुस्साहसिक वारदात ने पूरे क्षेत्र में दहशत और हड़कंप मचा दिया है.
जानकारी के अनुसार, मृतक विजय तिर्की शाम के समय हारूडीह साप्ताहिक बाजार घूमने निकला था. इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे हथियारबंद अपराधियों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया.
विजय को संभलने या आत्मरक्षा का मौका भी नहीं मिला और हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग की आवाज सुनते ही पूरे बाजार में अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई.
लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे, जिससे अराजकता का माहौल बन गया. इस भारी भीड़ और भगदड़ का फायदा उठाकर अपराधी बड़े ही आराम से घटनास्थल से फरार होने में कामयाब रहे.
वारदात की सूचना मिलते ही चांडिल थाना प्रभारी डिल्सन बिरुवा दल-बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे. पुलिस टीम ने सबसे पहले शव को अपने कब्जे में लिया और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस सूत्रों के हवाले से यह बात सामने आई है कि मृतक विजय तिर्की का एक लंबा आपराधिक इतिहास रहा है और वह कई गंभीर आपराधिक मामलों में आरोपी था. पुलिस इस सनसनीखेज हत्याकांड के पीछे पुरानी रंजिश या आपसी गैंगवार की आशंका जता रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment