Search

सरायकेला : लखीपोस गांव में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित

Saraikela: स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत आज लखीपोस गांव, जो तुमुंग ग्राम पंचायत (राजनगर प्रखंड) के अंतर्गत आता है, में एक दिवसीय स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन एचडीएफसी बैंक और एडेंट सोशल वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया.

 

कार्यक्रम के दौरान व्यक्तिगत स्वच्छता, मासिक धर्म स्वच्छता, पौधारोपण, एवं हाथ धोने की सही विधि जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई. प्रतिभागियों को जागरूक करने के साथ ही महिलाओं और बच्चों की सक्रिय भागीदारी देखी गई.

 

इस अवसर पर सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया तथा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. कार्यक्रम में लगभग 50 से अधिक ग्रामीण शामिल हुए, जिनमें महिलाओं की संख्या उल्लेखनीय रही.

 

एचडीएफसी बैंक के संदीप नंदी ने कार्यक्रम में विशेष रूप से भाग लेते हुए ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व पर जागरूक किया. उन्होंने कहा कि स्वच्छ रहना, भोजन से पहले और शौच के बाद हाथ धोना तथा मासिक धर्म के समय साफ-सफाई बनाए रखना स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है.

 

कार्यक्रम के दौरान एचडीएफसी बैंक परिवर्तन के अंतर्गत चलाई जा रही विभिन्न ग्रामीण परियोजनाओं की जानकारी भी दी गई, ताकि ग्रामीण संगठित होकर उनके लाभ उठा सकें.

 

एडेंट सोशल वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन की ओर से आलोक कुंडू और संगठन के समस्त सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp