Search

सारण :  पानी भरे गड्ढे में डूबकर एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत

Saran :  जिले के गड़खा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां मंगलवार की दोपहर फुर्सतपुर गांव के पास चंवर में बने एक गहरे गड्ढे में डूबने से एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है. 

 

पैर फिसलने से पानी भरे गड्ढे में गिरे बच्चे 

जानकारी के अनुसार, फुर्सतपुर गांव के समीप चंवर में वर्षों पहले मिट्टी कटाई के कारण एक बड़ा गड्ढा बन गया था, जो बारिश के पानी से भर गया था. मंगलवार की दोपहर मरीचा गांव के चार बच्चे खेल रहे थे. इसी दौरान दौड़ने के क्रम में उनका पैर फिसला और वे पानी में गिर गए. देखते ही देखते चारों बच्चे पानी में डूब गए.

 

चीख-पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंचे और बच्चों को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. मृतक बच्चों की पहचान मरीचा गांव निवासी मैनेजर सिंह के पुत्र कृष्णा कुमार (13) और अंकुश कुमार (11), दारोगा सिंह के पुत्र आशीष कुमार (13) और मुंशीलाल सिंह के पुत्र मुन्ना कुमार (12) के रूप में हुई है. चारों बच्चे आपस में चचेरे भाई़ थे.

 

स्थानीय लोगों में आक्रोश

इधर इस हादसे को लेकर स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं. उन्होंने प्रशासन से गड्ढों को तुरंत भरने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें.  ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही और स्थानीय स्तर पर नजरअंदाजी के चलते यह दुखद हादसा हुआ है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp