Search

सारंडा मुठभेड़: माओवादियों ने जारी किया ऑडियो बयान, 17 साथियों की मौत को बताया फर्जी और अवैध

Ranchi/Chaibasa: चाईबासा जिला के सारंडा जंगलों में हाल ही में सुरक्षा बलों द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई पर भाकपा माओवादी संगठन ने बयान जारी किया है. माओवादी संगठन की बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के प्रवक्ता ने एक ऑडियो क्लिप जारी कर इस मुठभेड़ को फर्जी करार दिया है और सुरक्षा बलों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

 

मुठभेड़ को बताया सुनियोजित साजिश 


माओवादी प्रवक्ता ने अपने बयान में दावा किया कि 22 जनवरी 2026 को कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर और जिला पुलिस ने सारंडा के बहुदा और कुमडीह गांव के जंगलों में उनके दस्ते पर अचानक हमला किया. प्रवक्ता के अनुसार, सुरक्षा बलों ने बिना किसी चेतावनी के अंधाधुंध फायरिंग की. 


संगठन ने आरोप लगाया है कि यह कोई आम मुठभेड़ नहीं थी, बल्कि जीपीएस ट्रैकर और खाद्य सामग्री में जहर मिलाने जैसी साजिशों के जरिए अंजाम दी गई एक हत्या' थी. इस ऑडियो बयान में माओवादियों ने स्वीकार किया है कि इस कार्रवाई में उनके संगठन को बड़ा नुकसान हुआ है. मारे गए संगठन ने 'लाल सलाम' कहकर श्रद्धांजलि दी है.

 

आदिवासियों में दहशत का माहौल 


प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई से वनग्रामों में रहने वाले आदिवासी समुदाय के लोग गहरे खौफ में हैं. बिना किसी पूर्व सूचना के हुई भारी गोलीबारी और हवाई हमलों के कारण कई ग्रामीण अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भाग रहे हैं. संगठन ने इसे असंवैधानिक बताते हुए कहा कि यह जनता के अधिकारों का हनन है.

 

पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल 


माओवादी प्रवक्ता ने सुरक्षा बलों पर पुराने पैटर्न को दोहराने का आरोप लगाते हुए कहा कि कोबरा बटालियन पहले भी इस तरह की फर्जी कार्रवाइयां कर चुकी है. बयान में कहा गया कि पुलिस सीधे लड़ने के बजाय राशन में जहर मिलाने और ट्रैकर्स का सहारा ले रही है. प्रवक्ता ने यह भी जानकारी दी कि उनके तीन साथी फिलहाल पुलिस की हिरासत में हैं और उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है.

 

जनता से समर्थन की अपील 


बयान के अंत में माओवादी संगठन ने समाज के विभिन्न वर्गों मजदूरों, छात्रों, किसानों और बुद्धिजीवियों से इस घटना के खिलाफ आवाज उठाने और विरोध दर्ज कराने की अपील की है. उन्होंने इसे एक कायरतापूर्ण और 'जघन्य अपराध बताया है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी.नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp