Ranchi : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरदार बल्लभभाई पटेल का जीवन राष्ट्र की एकता और अखंडता को समर्पित रहा है. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से सच्चे अर्थों में ‘लौह पुरुष’ होने का परिचय दिया.
बाबूलाल मरांडी ने बिहार प्रवास के दौरान पटना स्थित भाजपा कार्यालय में सरदार बल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्षगांठ पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. वे इन दिनों बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान में भाग लेने के लिए बिहार में हैं.
मरांडी ने कहा कि आजादी के बाद सरदार पटेल ने देश की 500 से अधिक रियासतों का विलय कर भारत को राजनीतिक रूप से एकजुट किया. यह कार्य भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा एकीकरण आंदोलन था, जिसके लिए देश सदैव उनका ऋणी रहेगा.
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल एक दूरदर्शी राजनेता थे. उन्होंने देश की शासन व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की स्थापना की. वे एक किसान नेता भी थे जिन्होंने सहकारिता आंदोलन को बल दिया और सहकारी समितियों के माध्यम से विकास की नई दिशा दी. श्वेत क्रांति को बढ़ावा देने में भी उनका योगदान अविस्मरणीय है.
मरांडी ने कहा कि सरदार पटेल की दूरदर्शिता को कांग्रेस पार्टी ने अनदेखा किया, जिसका परिणाम देश को लंबे समय तक भुगतना पड़ा. उन्होंने नई पीढ़ी से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लें और राष्ट्र निर्माण के कार्य में योगदान दें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 
                 
                                                             
                                        

 
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment