Sasaram : बिहार के सासाराम से एक बेहद दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है. जहां रोहतास थाना क्षेत्र के समहुता गांव के पास पुलिस भर्ती की तैयारी करने वाले दो युवकों को ट्रक ने कुचल दिया.
घटना गुरूवार सुबह की है जब दो युवक सड़क किनारे दौड़ लगा रहे थे. इसी दौरान डेहरी-रोहतास पथ पर एक अनियंत्रित ट्रक ने दोनों को कुचल दिया. जिससे एक युवक आशीष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी रंजन यादव ने अस्पताल जाने के क्रम में दम तोड़ दिया. दोनों को कुचलने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
इस घटना ने दो घरों के चिराग बुझा दिए. आशीष कुमार काराकाट थाना क्षेत्र के मुंजी गांव का रहने वाला था, जबकि रंजन यादव समहुता गांव का निवासी था. दोनों दोस्त थे. वहीं, दोनों मृतकों के पिता बंजारी स्थित सीमेंट फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं.
इस घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया. आक्रोशित लोगों ने डेहरी-रोहतास पथ को समहुता में सड़क को जाम कर दिया.परिजन ने बताया कि दोनों पुलिस में भर्ती होना चाहते थे. उनका सपना अधूरा रह गया.
सूचना मिलने पर पहुंची रोहतास थाना की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा कर जाम को हटवाया. पुलिस ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपी ट्रक चालक को पकड़ा जाएगा. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment