Sasaram : सासाराम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. नगर थाना क्षेत्र के लंबेदार सत्तेदार गेट के पास शुक्रवार देर रात दो युवकों को आपसी रंजिश में गोली मार दी गई. घायल युवकों की पहचान प्रियांशु पाठक और हिमांशु के रूप में हुई है.
दोनों को आनन-फानन में सासाराम सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया. दोनों को हाथ में गोली लगी है और उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक भवाडीह गांव के रहने वाले हैं और इस समय सासाराम के कंपनी सराय इलाके में किराए के मकान में रह रहे थे. बताया जा रहा है कि वे किसी मॉल से लौट रहे थे, तभी आरोपियों ने रास्ते में रोककर विवाद शुरू किया और गाली क्यों दी कहते हुए लगातार फायरिंग शुरू कर दी.
घायल युवकों के दोस्त सौरभ तिवारी ने बताया कि फायरिंग में तीन आरोपी शामिल थे, जिनकी पहचान नीतीश पाण्डेय, विशाल पासवान, और शुभम मिश्रा के रूप में की गई है. ये तीनों आरोपी फैजूगंज इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ-1 दिलीप कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की. उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
उन्होंने यह भी कहा कि वारदात के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पुलिस ने आसपास के इलाकों में गश्त बढ़ा दी है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति को रोका जा सके.



Leave a Comment