New Delhi : कांग्रेस ने आज गुरुवार को सऊदी अरब द्वारा पाकिस्तान के साथ किये गये रणनीतिक पारस्परिक रक्षा समझौते(डिफेंस डील) पर चिंता व्यक्त की है. पार्टी प्रवक्ता जयराम रमेश कहा कि इस डील के कारण भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा पर गंभीर प्रभाव पड़ेंगे. भारत की सुरक्षा खतरे में पड़ेगी.
STORY | Saudi-Pak pact to have implications for India's national security, failure of PM's diplomacy: Congress
— Press Trust of India (@PTI_News) September 18, 2025
The Congress expressed concern on Thursday over Saudi Arabia signing a "strategic mutual defence" tie-up with Pakistan, saying it will have grave implications for… pic.twitter.com/byCUG8UbOO
उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुप्रचारित व्यक्तिगत कूटनीति के लिए बड़ा झटका करार दिया. यह डील ऐसे समय में हुई है जब अप्रैल 2025 में हुआ पहलगाम आतंकी हमला और चीन व अमेरिका से जुड़े घटनाक्रमों के कारण भारत की चिंताएं बढ़ी हैं.
पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच जो डिफेंस डील हुई है. उस डील के अनुसार यदि किसी भी देश पर हमला किया गया तो उसे दोनों देशों पर हमला माना जायेगा. यह समझौता होते ही भारत के कान खड़े हो गये हैं. क्योंकि भारत ने मई में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर हमला किया था.
जानकारी के अनुसार अनुसार इस समझौते पर पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ और सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान ने बुधवार को हस्ताक्षर किये. शहबाज शरीफ सऊदी अरब की एक दिवसीय यात्रा पर थे.अहम बात यह है कि यह डील कतर में हमास नेताओं पर इजराइली हमले के कुछ दिन बाद की गयी है.
जयराम रमेश ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के अचानक रोकने के (सीजफायर)एक महीने बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर की व्हाइट हाउस में मेजबानी की. उनके भड़काऊ बयानों को पहलगाम हमलों से जोड़ा गया.
साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की हालिया चीन यात्रा के कुछ दिन के बाद ही चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति के लिए अपने गुप्त सैन्य परिसर के दरवाजे खोले हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment