Search

RU मास कॉम के छात्रों के स्कॉलरशिप आवेदन ई-कल्याण पोर्टल पर अटके

Ranchi :   रांची यूनिवर्सिटी के मास कम्युनिकेशन विभाग में एमए की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने में परेशानी हो रही है. छात्रों का कहना है कि उन्होंने ई-कल्याण पोर्टल पर सभी जरूरी दस्तावेज और जानकारी सही तरीके से भरी है. 

 

इसके बावजूद उनके आवेदन पेंडिंग में पड़े हैं और आगे नहीं बढ़ रहे हैं.  छात्रों का आरोप है कि जिला नोडल अधिकारी (DNO) कोर्स डिटेल को गलत कहकर इन आवेदनों को पेडिंग में डाल दे रहे हैं.  

 

DNO बोले-कॉलेज से नहीं दी गई है सही जानकारी

इस मुद्दे पर जब जिला नोडल अधिकारी से बात की गई तो उनका कहना है कि कोर्स डिटेल में विसंगतियां हैं. छात्र-छात्राओं को कॉलेज स्तर से सही तरीके से जानकारियां उपलब्ध नहीं कराई गई हैं

 

कॉलेज ने कहा-इस संबंध में कोई निर्देश या सूचना नहीं मिली

दूसरी ओर, कॉलेज प्रशासन का कहना है कि उन्हें इस संबंध में कोई स्पष्ट निर्देश या सूचना नहीं मिली है. ऐसे में उन्हें भी इन समस्याओं के कारणों का पता नहीं है. 

 

जल्द समस्या हल नहीं हुई तो पढ़ाई व भविष्य दोनों होंगे प्रभावित


छात्र-छात्राओं का कहना है कि यदि यह समस्या जल्द हल नहीं हुई, तो उन्हें स्कॉलरशिप मिलने में देरी होगी, जिससे उनकी पढ़ाई और भविष्य दोनों प्रभावित हो सकते हैं. छात्रों ने रांची यूनिवर्सिटी प्रशासन और संबंधित विभाग से तत्काल हस्तक्षेप कर समाधान निकालने की मांग की है, ताकि उनका स्कॉलरशिप आवेदन समय पर स्वीकृत हो सके. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp