Ranchi: रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग (Mass Communication) के छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है. छात्रों का कहना है कि उन्होंने ई-कल्याण पोर्टल पर सभी आवश्यक दस्तावेज और जानकारी समय पर भर दी थी, लेकिन आवेदन लगातार पेंडिंग में डाल दिए जा रहे हैं.
सोमवार को विभाग के छात्रों ने छात्रवृत्ति नहीं मिलने की शिकायत डायरेक्टर से की. इस दौरान विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के डायरेक्टर बसंत झा ने कहा कि छात्रों की शिकायत जल्द सुलझा दिए जाएंगे.
छात्रों के मुताबिक, DNO (District Nodal Officer) इन आवेदनों को कोर्स डिटेल गलत बताते हुए पेंडिंग कर रहा है. इससे छात्रों में नाराजगी और असमंजस की स्थिति बनी हुई है. कई छात्रों का कहना है कि उन्होंने कॉलेज द्वारा बताए अनुसार ही फॉर्म भरे थे, फिर भी आवेदन आगे नहीं बढ़ा है.
वहीं कॉलेज प्रशासन का कहना है कि उन्हें नियमानुसार, सभी दस्तावेज विभाग में जमा कर दिया गया है. बावजूद इसके छात्रों के खाते में पैसा नहीं आया है. DNO और कॉलेज प्रशासन के बीच संवादहीनता का खामियाजा सीधे छात्रों को भुगतना पड़ रहा है.
गौरतलब है कि एम.ए. मास कम्युनिकेशन का पूरा कोर्स लगभग 56 हजार रुपये का है. एक-एक सेमेस्टर की फीस 12 से 19 हजार तक पड़ती है. ऐसे में छात्रवृत्ति न मिलने से कई विद्यार्थियों आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है.
छात्रों का कहना है कि जनवरी–फरवरी में बड़ी संख्या में आवेदन भरे गए थे, लेकिन अब तक मंजूरी नहीं मिली है. इस कारण उनका पूरा शैक्षणिक भविष्य दांव पर लग गया है.
छात्रों ने रांची विश्वविद्यालय प्रशासन और राज्य सरकार से मांग की है कि ई-कल्याण पोर्टल पर लंबित छात्रवृत्ति आवेदनों का तत्काल समाधान किया जाए, ताकि वे बिना आर्थिक बोझ के अपनी पढ़ाई जारी रख सकें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment