New Delhi : दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने वकीलों से आग्रह किया है कि वे अदालत में शारीरिक रूप से उपस्थित होने के बजाय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के माध्यम से उपस्थित हों. कोर्ट के अनुसार स्थिति बहुत ही गंभीर है. जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस अतुल एस चंद्रूकर की पीठ ने गुरुवार को यह बात कही.
बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार जस्टिस नरसिम्हा ने कहा, स्थिति बहुत गंभीर है. आप सभी यहां क्यों उपस्थित हैं? हमारे पास वर्चुअल सुनवाई की सुविधा है. कृपया इसका लाभ उठाएं यह प्रदूषण स्थायी नुकसान पहुंचायेगा. जस्टिस नरसिम्हा की सलाह पर अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा, हम मास्क पहन रहे हैं. सिब्बल के जवाब पर जस्टिस नरसिम्हा ने कहा, मास्क पर्याप्त नहीं हैं. हम मुख्य न्यायाधीश से इस संबंध में चर्चा करेंगे.
आज गुरुवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता लगातार तीसरे दिन गंभीर श्रेणी में दर्ज किये जाने की सूचना है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी वायु गुणवत्ता बुलेटिन में सुबह एक्यूआई 404 दर्ज किया गया. सीपीसीबी के अनुसार 37 निगरानी केंद्रों में से 27 ने एक्यूआई के स्तर को गंभीर श्रेणी का करार दिया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment