Lagatar desk : 'The Bad Boyz of Bollywood' रिलीज़ के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. जहां एक ओर इसे दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, वहीं दूसरी ओर इस बात को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है कि क्या इस सीरीज का दूसरा सीजन भी आएगा.अब इस शो में नजर आए अभिनेता रजत बेदी ने इस सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए एक बड़ा खुलासा किया है.
कन्फर्म हुआ दूसरा सीजन, काम शुरू
न्यूज़18 से बातचीत के दौरान रजत बेदी ने साफ तौर पर बताया कि 'The Bad Boyz of Bollywood' का दूसरा सीजन जल्द ही आने वाला है. उन्होंने कहा,दूसरे सीजन पर काम चल रहा है. मुझे उम्मीद है कि दर्शक मुझे उसमें और ज्यादा देखेंगे.
मेरी ज़िंदगी ने यू-टर्न ले लिया है -रजत बेदी
शो को मिल रही प्रतिक्रिया पर बात करते हुए रजत बेदी ने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को बहुत अच्छा फीडबैक मिल रहा है.उन्होंने कहा-यह अविश्वसनीय है. सिर्फ मुझे ही नहीं, बल्कि मेरे बेटे, बेटी और पत्नी को भी ऐसा लग रहा है जैसे भगवान ने हमें सब कुछ एक साथ दे दिया हो. मेरी जिंदगी ने अचानक यू-टर्न ले लिया है. अब ऐसा लग रहा है जैसे बारिश खत्म हो गई है और सूरज चमकने लगा है.
इसके साथ ही उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने संघर्ष का भी जिक्र करते हुए कहा कि कुछ प्रोजेक्ट्स ‘बॉलीवुड के बदमाशों’ की वजह से नहीं बन पाए. लेकिन अब उन्हें लग रहा है कि भगवान ने उनके लिए एक खास योजना बनाई है.
कमबैक कर रहे हैं रजत बेदी
रजत बेदी के लिए यह शो उनके करियर का एक बड़ा मोड़ साबित हो रहा है. 2000 के दशक में वह कई हिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं, जैसे-द हीरो: लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई,कोई मिल गया,जानी दुश्मन,पार्टनर .खासतौर पर 'कोई मिल गया' में उनके निगेटिव रोल को काफी सराहा गया था. अब ‘The Bad Boyz of Bollywood’ के जरिए वह एक बार फिर दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment