Lagatar Desk : राजस्थान में 24 घंटे के भीतर दूसरा दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. फलौदी के बाद अब जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र के लोहा मंडी में अनियंत्रित डंपर ने कई कारों को टक्कर मार दी है. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 18 लोग घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.
#WATCH जयपुर (राजस्थान): हरमाड़ा थाना क्षेत्र में अनियंत्रित डंपर ने कई वाहनों को टक्कर मार दी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2025
पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर राजीव पचार ने बताया, "दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हुई है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।" pic.twitter.com/8vNd3S93o5
ब्रेक फेल होने के कारण हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार डंपर का अचानक ब्रेक फेल हो गया, जिसके कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और 10 गाड़ियों को टक्कर मारते हुए पलट गयी. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई.
हादसा इतना भयावह था कि कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. कई लोग अपनी गाड़ियों में फंसे रह गए, जिन्हें पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने जेसीबी की मदद से बाहर निकाला. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
सीएम ने हादसे पर दुख व्यक्त किया
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस भीषण सड़क दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है.साथ ही घायलों को समुचित उपचार सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जयपुर के हरमाड़ा स्थित लोहामंडी क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में जनहानि अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान दें व शोकाकुल परिवारजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
जयपुर के हरमाड़ा स्थित लोहामंडी क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में जनहानि अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) November 3, 2025
संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान दें व शोकाकुल…
देर रात सड़क हादसे में 15 श्रद्धालुओं की मौत
गौरतलब है कि इससे पहले देर रात राजस्थान के फलोदी जिले में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई थी. इस भीषण सड़क हादसे में 15 लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैवलर का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment