Lagatar Desk : तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में सोमवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां चेवेल्ला मंडल के मिर्जागुड़ा गांव के पास एक तेज रफ्तार टिपर ट्रक (डंपर) ने यात्री बस को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई. जबकि 24 लोग घायल हुए हैं. मृतकों में 11 महिलाएं, 9 पुरुष और एक एक साल का बच्चा शामिल है.
VIDEO | Rangareddy: Several injured after a tipper collided with a Tandur RTC bus near Mirjaguda on the Hyderabad-Bijapur highway.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 3, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/ZwgBJcTDtn
गिट्टी व रेत से भरा डंपरबस के ऊपर गिरा
जानकारी के मुताबिक, हादसा हैदराबाद-बीजापुर हाईवे पर उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार डंपर ने यात्री बस को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डंपर पलटकर बस के ऊपर गिर गया. डंपर में लदी गिट्टी और रेत बस में गिरने से कई यात्री उसके नीचे दब गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना अचानक हुआ कि यात्रियों को संभलने का मौका तक नहीं मिला. यह बस तंडूर डिपो की थी, जिसमें करीब 40 से अधिक यात्री सवार थे.
राहत और बचाव कार्य जारी
घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे और पुलिस की मदद से फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में जुट गए. राहत कार्य के लिए जेसीबी मशीनें मंगाई गईं, जिनसे बस की खिड़कियां तोड़कर यात्रियों को निकाला गया.
घायलों को पहले चेवेल्ला सरकारी अस्पताल और बाद में हैदराबाद के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद चेवेल्ला-विकाराबाद मार्ग पर लंबा जाम लग गया और यातायात कई घंटों तक प्रभावित रहा.
बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
पुलिस के मुताबिक, ट्रक चालक ने तेज रफ्तार के कारण वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिससे यह भीषण दुर्घटना हुई. अधिकारियों के अनुसार, कई घायलों की हालत गंभीर है. ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दिए सख्त निर्देश
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और मुख्य सचिव व डीजीपी को तुरंत मौके पर राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए. सीएम ने सभी घायलों को हैदराबाद लाकर बेहतर इलाज उपलब्ध कराने का आदेश दिया और जिला प्रशासन को हरसंभव सहायता देने के निर्देश दिए.
बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर ने संवेदना व्यक्त की
तेलंगाना के पूर्व मंत्री और बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर ने रंगारेड्डी में हुए इस भीषण सड़क हादसे पर दुख व्यक्त किया है. केटीआर ने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने राज्य सरकार से प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया, जिसमें घायलों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा उपचार का प्रावधान भी शामिल है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment