Ranchi : राज्य में ई-रक्तकोश BBMS पोर्टल का प्रशिक्षण कार्यक्रम दूसरे दिन भी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. आज के सत्र में प्रतिभागियों को लैब और सिस्टम पर हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग दी गई, साथ ही सॉफ्टवेयर से जुड़ी तकनीकी समस्याओं के समाधान हेतु प्रैक्टिकल प्रश्न देकर अभ्यास कराया गया.

प्रशिक्षण के दौरान प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रामजी गुप्ता, सी-डैक ने सभी रक्त केंद्रों को अपनी सूची अपडेट एवं सही ढंग से तैयार करने के निर्देश दिए. बताया गया कि सभी ब्लड सेंटर्स को यूजर आईडी और पासवर्ड प्रदान कर दिए गए हैं, ताकि वे कल (5 नवंबर) से खुद BBMS पोर्टल का उपयोग शुरू कर सकें.
राज्य भर के ब्लड सेंटर्स को निर्बाध तकनीकी सहयोग उपलब्ध कराने के लिए छह मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किए गए हैं. ये ट्रेनर्स चौबीसों घंटे सहायता उपलब्ध कराएंगे और कर्मचारियों को सिस्टम के संचालन में मदद करेंगे.
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य झारखंड के सभी रक्त केंद्रों में ई-रक्तकोश बीबीएमएस सिस्टम का सुचारू संचालन सुनिश्चित करना है, जिससे रक्तदान और रक्त वितरण की प्रक्रिया अधिक पारदर्शी, सुरक्षित और प्रभावी बनेगी.



Leave a Comment