Search

द्वितीय रांची जिला मेजर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन

Ranchi : ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में आयोजित द्वितीय रांची जिला मेजर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 का आज सफल समापन हुआ. इस प्रतियोगिता में अलग-अलग आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया और बड़ी संख्या में हिस्सा लिया.

 

समारोह के मुख्य अतिथि साकेत सिंह, आईजी सीआरपीएफ (IPS) थे. विशिष्ट अतिथि के रूप में महेश कुमार, कमांडेंट सीआरपीएफ उपस्थित रहे.

 

कार्यक्रम की शुरुआत रथिन भद्र के स्वागत भाषण से हुई. उमा रानी पालित और राजा बागची ने फूल देकर अतिथियों का स्वागत किया.
बीएआरडी के सचिव एन. के. डे ने मुख्य अतिथि को स्मृति-चिह्न भेंट किया. 

 

रथिन भद्र ने आदिवासी समुदाय द्वारा बने धातु के घोड़े देकर मुख्य अतिथि का सम्मान किया. साथ ही अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. टूर्नामेंट के सफल संचालन में उमा रानी पालित, वाशिम, दीपक और पूरी तकनीकी टीम का बड़ा योगदान रहा.


 विभिन्न वर्गों के फाइनल परिणाम (संक्षेप में)

पुरुष सिंगल्स (ओवर 60) 

विजेता: लोलेस केरकेट्टा

उपविजेता: कृष्ण कांत ठाकुर

महिला सिंगल्स (ओवर 45) 

विजेता: सुचीता आर्या 

उपविजेता: पुनम चौधरी

पुरुष सिंगल्स (ओवर 40) 

विजेता: राहुल कुमार 

उपविजेता: क्षितिज कच्छप

पुरुष सिंगल्स (ओवर 35) 

विजेता: पुरुषोत्तम बराइक  

उपविजेता: राहुल कुमार

अंडर-19 (बालक) 

विजेता: विहान किस्कू 

उपविजेता: प्रणीति रंजन सिन्हा

अंडर-19 (बालिका) 

विजेता: शंभवी बर्मन 

उपविजेता: श्रद्धा सिन्हा

अंडर-15 (बालिका)  

विजेता: शंभवी बर्मन  

उपविजेता: वान्या खन्ना

अंडर-11 (बालिका) 

विजेता: काव्या बर्मन 

उपविजेता: अवनि श्रीवास्तव

पुरुष सिंगल्स (ओपन) 

विजेता: आवन अली 

उपविजेता: सज्जन कुमार

महिला सिंगल्स (ओपन) 

विजेता: शंभवी बर्मन 

उपविजेता: अदिति स्नेह

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp