Seraikela: राजनगर प्रखंड के हेंसल बाजार में गुरुवार की शाम करीब 7 बजे बजरंगबली पूजा कमेटी की विशेष बैठक की गई, जिसमें आगामी 14 सितंबर रविवार सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय प्रांगण में 24वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर को सफल बनाने को लेकर रूपरेखा रखी गई.
किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचा सकता है रक्तदान
इस दौरान बजरंगबली पूजा कमेटी के सचिव मनोज पटनायक ने ग्रामवासियों और क्षेत्र की जनता से शिविर में पहुंच कर रक्तदान करने की अपील की. उन्होंने कहा रक्तदान महादान है,आपका रक्त किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचा सकता है,इसलिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहंचे और लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करें. इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष गोपाल सरकार ने बताया कि जमशेदपुर ब्लड बैंक द्वारा रक्तसंग्रह किया जाएगा. रक्तदाताओं को कभी भी रक्त की आवश्यकता पड़े तो कभी भी किसी भी वक्त उन्हें रक्त उपलब्ध हो जायेगी.
यह थे उपस्थित
गोपाल सरकार ने भी जनता से रक्तदान करने की अपील की. इस मौके पर आंनद साहू, मनबोध गोप, निरंजन खंडायत, उत्तम महाकुड़, देवाशीष पटनायक, जोरासिंघ साहू, विशेय प्रधान, जामीनी महाकुड़ समेत अन्य उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment