Saraikela : श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन, आदित्यपुर में विश्व ओजोन दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए. कॉलेज के साइंस क्लब व इको क्लब ने मिलकर जुबली पार्क में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने से संबंधित छात्र-छात्राओं के बीच कई गतिविधियां कराईं. कार्यक्रम का उद्देश्य बीएड के विद्यार्थियों को ओजोन परत के महत्व और उसके संरक्षण के उपायों के प्रति जागरूक करना था.
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह जुबली पार्क में ‘नेचर वॉक’ से हुई. इसमें छात्र और शिक्षक प्रकृति की विविधता को समझने और पर्यावरण पर मानवीय गतिविधियों के प्रभावों पर चर्चा के लिए एकत्रित हुए. विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ओजोन परत को बचाने व पर्यावरण संतुलन बनाए रखने का संदेश दिया. वहीं, पोस्टर मेकिंग व रील मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने विचार साझा किए.
कॉलेज प्रशासन ने विद्यार्थियों से पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाने और छोटे-छोटे कदम उठाकर पृथ्वी को सुरक्षित रखने की अपील की. इस कार्यक्रम ने छात्रों में प्रकृति से जुड़ने और जिम्मेदारी निभाने की भावना को प्रोत्साहित किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment