Search

सरायकेला : भाजपाइयों ने चांडिल बाजार में निकाली तिरंगा सम्मान यात्रा

Dilip Kumar

Chandil : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना के पराक्रम व शौर्य के सम्मान में मंगलवार को चांडिल बाजार में तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा निकल गई. भाजपा नेता पप्पू वर्मा और राकेश वर्मा के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष हाथों में राष्ट्रीय झंडा लिए भारतीय सेना का गुणगान गाते हुए चल रहे थे. लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद व भारतीय सेना के सम्मान में जमकर नारेबाजी की. तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा से पहले लोगों ने पहलगाम आतंकी हमले के बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की. भाजपा नेता पप्पू वर्मा ने कहा कि यह बदलता भारत है, जो दुश्मन को उसके घर में घुसकर मारने की क्षमता रखता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत हर दिशा में तरक्की की राह पर अग्रसर है.

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर हर उन माता-बहनों को समर्पित है जिन्होंने आतंकी हमले में अपना पति, बेटा व भाई खोया है. ऑपरेशन सिंदूर के जरिए प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय स्वाभिमान को मजबूत किया है. तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में चांडिल के प्रभारी प्रमुख रामकृष्ण महतो, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रभात कुमार पोद्दार, पूर्व मंडल अध्यक्ष खगेन चंद्र महतो, शिबू चटर्जी, बनु सिंह सरदार, राजू दत्त, स्वप्न कुमार साहू, दिवाकर सिंह, नितेश तिवारी, बाबू पाल, अनिल सिन्हा समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp