Saraikela : सरायकेला-खरसावां जिला समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित एक कार्यक्रम में 50 महिलाओं के बीच सिलाई मशीन का वितरण किया गया. डीसी ने नितिश कुमार सिंह ने प्रतिकात्मक रूप से 15 महिलाओं को सिलाई मशीन सौंपी. ये सिलाई मशीनें विशेष केंद्रीय सहायता योजना के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आय में वृद्धि के उद्देश्य से दी गईं. जिले के विभिन्न प्रखंडों की कुल करीब 50 सिलाई मशीनें वितरित की गईं.
योजना के तहत जिले की 136 चयनित महिलाओं को सिलाई मशीन उपलब्ध कराई जानी है. लाभुकों का चयन पहले ही कर लिया गया है. डीसी ने लाभुक महिलाओं से बात की. मशीन के सदुपयोग के बारे में उनसे जानकारी प्राप्त की. आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
उन्होंने कहा कि नारी सशक्तिकरण की दिशा में जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत है. महिलाओं से अपील की कि वे मशीनों का बेहतर उपयोग कर अपनी आय में वृद्धि करें और अन्य महिलाओं को भी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करें. ताकि परिवार और समाज के विकास में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो सके. कार्यक्रम में डीडीसी रीना हांसदा, जिला परियोजना प्रबंधक JSLPS पंकज कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment