Seraikela: उपायुक्त के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपती के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस बल की उपस्थिति में 13 सितंबर को चौका थाना अंतर्गत टुइडूंगरी क्षेत्र में छापामारी की गई. कार्रवाई के दौरान एक जेसीबी वाहन तथा लगभग 12,000 घनफीट अवैध बालू खनिज जब्त किया गया.
इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी: जिला खनन पदाधिकारी
इसके बाद कपाली थाना क्षेत्र के गौरी-सापड़ा घाट तथा आदित्यपुर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश उद्यान परिसर में औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार का अवैध बालू उत्खनन या परिवहन कार्य नहीं पाया गया. जिला खनन पदाधिकारी श्री सतपती ने बताया कि प्रशासन अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए लगातार निगरानी कर रहा है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि जिले में नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment