Search

Seraikela:  अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर कुड़मी समाज ने सीनी में किया रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन

सीनी में रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन करते कुड़मी समाज के लोग.

Seraikela:  सरायकेला-खरसावां जिले में शनिवार सुबह से कुड़मी समाज का रेल रोको आंदोलन जोर पकड़ता नजर आया. जिले के सीनी रेलवे स्टेशन के पास बड़ी संख्या में कुड़मी समुदाय के लोग रेलवे ट्रैक पर उतर आए और जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया, जिससे यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी. हालात को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने मौके पर स्पेशल फोर्स की तैनाती की है. सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है.

मांगें पूरी नहीं होने पर प्रदर्शन अनिश्चितकालीन जारी रहेगा

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनका आंदोलन पूरी तरह सामाजिक है और इसमें किसी भी तरह की राजनीति शामिल नहीं है. उनकी मुख्य मांग है कि कुड़मी जाति को अनुसूचित जनजाति (एसटी) की सूची में शामिल किया जाए. कुड़मी समाज का कहना है कि "हम लोग आदिवासी रहे हैं और हमें हमारी पहचान मिलनी ही चाहिए." आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी विरोध प्रदर्शन अनिश्चितकालीन जारी रहेगा. फिलहाल रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन पूरे हालात पर कड़ी नजर बनाए हुए है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp