Dilip Kumar
Saraikela : सरायकेला-खरसावां के एसपी मुकेश लुणायत के नेतृत्त्व में पुलिस की टीमों ने सोमवार की रात विशेष छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान विभिन्न कांडों में वांछित कुल 16 अभियुक्तों व वारंटियों को गिरफ्तार किया गया. अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला और चांडिल के साथ जिले के सभी अंचल निरीक्षक और थाना प्रभारी के नेतृत्व में अलग-अलग छापामारी दलों का गठन किया गया था.
अभियान के दौरान चांडिल थाना क्षेत्र के कपाली ओपी के तामुलिया से जम्बो महतो, ईचागढ़ थाना क्षेत्र के पातकुम से शंकर महतो और फनीभूषण महतो, नीमडीह थाना क्षेत्र के बाड़ेदा से वारंटी पालटन मांझी, सरायकेला थाना क्षेत्र के हेस्सा से वारंटी महेंद्र सिंह जामुदा व धातकीडीह, सीनी से राजू सरदार, आदित्यपुर की एच रोड मुस्लिम बस्ती से वारंटी डॉली परवीन, डीवीसी कॉलोनी, संजयनगर से अजय गोप, बिरजू बारजो और मोतीनगर से मुन्ना कुमार श्रीवास्ताव, गम्हरिया थाना क्षेत्र के शंकरपुर से आनंद हांसदा उर्फ चूहा, आरआईटी थाना के कुलुपटांगा से ज्वाला मुखी, बंतानगर से सुभाष मिश्रा, रोड नंबर 13, ब्लॉक नंबर 43/1/2 के रहने वाले वारंटी धनंजय कुमार शुक्ला और राजनगर थाना क्षेत्र के पाचरी कुटुंग गांव के रहने वाले आदित्य महाकुड़ व मांझगांव के रहने वाले कृष्ण बारी को गिरफ्तार किया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment