Rajnagar(Seraikela): दुर्गापूजा और दीपावली जैसे त्योहारों से पहले राजनगर पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. थाना प्रभारी के नेतृत्व में बुधवार को विशेष छापामारी अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में संचालित दर्जनों देसी शराब की भट्ठियों को नष्ट किया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में इस तरह की अवैध गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.
बड़ी मात्रा में अवैध महुआ शराब जब्त
पुलिस सूत्रों के अनुसार, राजनगर थाना क्षेत्र में लगातार अवैध रूप से देसी शराब के कारोबार की शिकायतें मिल रही थीं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने अभियान चलाते हुए पांच स्थानों— पखनाडीह, बनकाटी, जोजोबेडा लाइन होटल, सिजुलता नवोदय पेट्रोल पंप के सामने बरसासाई पर छापामारी की. इस दौरान बड़ी मात्रा में अवैध महुआ शराब जब्त की गई. नदी किनारे रखे करीब 500 लीटर जावा महुआ से भरे गैलन को नष्ट कर दिया गया, साथ ही कई शराब भट्ठियों को भी तोड़ा गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment