Search

सरायकेला : जिले में अवैध खनन पर सख्ती से रोक लगाएं- डीसी

Dilip Kumar

Chandil : सरायकेला-खरसावां के डीसी नीतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. डीसी ने कहा कि सस्टेनेबल सैंड माइनिंग गाइडलाइन 2016 व एनजीटी के दिशा-निर्देशों के आलोक में राज्य में 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू के उत्खनन पर पूर्णतः रोक है. उन्होंने अवैध खनन में शामिल लोगों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में अस्थायी चेकनाका बनाकर वाहनों की नियमित जांच करें. वन क्षेत्रों से गुजरने वाले मार्गों पर विशेष निगरानी रखी जाए.

डीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अवैध खनन से संबंधित जानकारी देने के लिए जारी टोल फ्री नंबर 18003456490 का ग्राम पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करें. एसपी मुकेश लुणायत ने कहा कि यदि अवैध बालू एवं पत्थर उठाव से संबंधित कोई सूचना प्राप्त होती है तो एसडीओ, सीओ व थाना प्रभारी पर्याप्त पुलिस बल व अन्य तैयारी के साथ पूरी गोपनीयता से छापामारी करें. साथ ही वाहन व सामग्री को जब्त कर इस अवैध धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ नियमसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करें.

जिला खनन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि 1 अप्रैल से 24 जून के बीच 34 वाहन व 53700 घनफुट बालू जब्त किया गया. 40.10 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया और 7 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि मिलन चौक और तिरूलडीह जैसे संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी के माध्यम से अवैध खनन व परिवहन की निगरानी की जा रही है. बैठक में अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, परिवहन पदाधिकारी, सभी सीओ व थाना प्रभारी उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp