Saraikela : सरायकेला जिले के चौका थाना क्षेत्र की लखना सिंह घाटी में गुरुवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रेलिंग से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक में तुरंत आग लग गई और वाहन पूरी तरह से जलकर राख हो गया. चालक ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई. स्थानीय लोगों के अनुसार, दुर्घटना के बाद ट्रक से धुआं निकलने लगा और कुछ ही देर में उसमें आग लग गई. कांड्रा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और चौका थाना को भी सूचित किया. अग्निशमन विभाग को भी सूचना दी गई.
स्थानीय प्रशासन ने दुर्घटनास्थल की घेराबंदी कर दी. ट्रक में आग लगने के कारण घाटी क्षेत्र में कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा. अग्निशमन टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इसके बाद आवागमन चालू हुआ. पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक पर क्या लोड था और आग लगने की वजह क्या है, इसकी जांच की जा रही है. फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.
                
                                        

                                        
Leave a Comment