Ranchi : झारखंड डीजीपी तदाशा मिश्रा ने कहा कि जनता की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे. नववर्ष के अवसर पर उन्होंने पुलिस बल को संबोधित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं. डीजीपी ने सभी से नई ऊर्जा, नई सोच और नए संकल्प के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया.
तदाशा मिश्रा ने अपने संबोधन में झारखंड पुलिस के जवानों की कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन, ईमानदारी और साहस की सराहना की. उन्होंने विश्वास जताया कि इन गुणों के बल पर पुलिसकर्मी झारखंड को शांति, सुरक्षा और विकास की नई ऊंचाईयों तक ले जाने में अपना निरंतर और महत्वपूर्ण योगदान देते रहेंगे.
डीजीपी ने पुलिसकर्मियों को तीन संकल्प लेने का किया आग्रह
- जनता की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देना.
- कानून का निष्पक्ष एवं संवेदनशील रूप से पालन सुनिश्चित करना.
- झारखंड को एक सुरक्षित, सशक्त और प्रगतिशील राज्य बनाने में अपनी भूमिका को और अधिक सुदृढ़ करना.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment