Patna : बिहार पुलिस की कार्यक्षमता और उत्कृष्ट सेवा को मान्यता देते हुए राज्य के सात पुलिस कर्मियों को गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है. इसमें एक IPS अधिकारी, तीन सब-इंस्पेक्टर और तीन कांस्टेबल शामिल हैं. इस सम्मान से न केवल उनके व्यक्तिगत योगदान को सराहा गया, बल्कि बिहार पुलिस की जनता के प्रति सेवा भावना को भी बल मिला है.
गैलेंट्री अवार्ड पाने वालों में IPS बाबू राम, SI साकेत सौरभ, SI राम राज सिंह, SI तारबाबू यादव, और कांस्टेबल संजय कुमार चौधरी, सुरेंद्र पासवान, तथा विकास कुमार शामिल हैं. इन सभी ने अपनी सेवाओं के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया है.
इसके अलावा, बिहार के दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक से नवाजा गया है. ये अधिकारी हैं निलेश कुमार, DIG सारण और संजय सिंह, SP ATS- राष्ट्रपति पदक उनके समर्पण, नेतृत्व क्षमता और कठिन परिस्थितियों में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जाता है.
Leave a Comment