Lagatar desk : सलमान खान का लोकप्रिय रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' शुरू होते ही चर्चा में आ गया है. 24 अगस्त को हुए ग्रैंड प्रीमियर में दर्शकों को एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला जब शो में 'फैन्स का फैसला' नाम का सेगमेंट पेश किया गया. इसमें यूट्यूबर मृदुल तिवारी और शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा के बीच सीधी टक्कर हुई.दर्शकों की वोटिंग के आधार पर मृदुल तिवारी को घर में एंट्री मिली, जबकि शहबाज इस रेस से बाहर हो गए.
शहनाज गिल का इमोशनल मैसेज
शहबाज की हार के बाद उनकी बहन और 'बिग बॉस 13' की चर्चित कंटेस्टेंट शहनाज गिल ने अपने भाई के लिए अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक इमोशनल नोट शेयर किया.उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें शहबाज और सलमान खान गले मिलते नजर आ रहे हैं. शहनाज ने लिखा- चाहे घर में एंट्री नहीं मिली, लेकिन सपना तो पहले ही पूरा हो गया था. सलमान सर के साथ स्टेज शेयर करना और उन्हें मिलना किसी भी जीत से कम नहीं है. Proud of you brother
शो में ‘फैन्स का फैसला’
इस सीजन की शुरुआत से ही मेकर्स ने दर्शकों को शामिल करने की रणनीति अपनाई है. 'फैन्स का फैसला' सेगमेंट के ज़रिए दर्शकों को कंटेस्टेंट चुनने का मौका दिया गया, जिसमें मृदुल तिवारी को भारी समर्थन मिला. हालांकि, शहबाज के लिए मंच पर सलमान खान से मिलने का अनुभव भी किसी उपलब्धि से कम नहीं रहा.
'बिग बॉस 19' की थीम और कंटेस्टेंट्स
इस बार 'बिग बॉस 19' की थीम है. ‘घरवालों की सरकार’, जिसमें राजनीति का तड़का लगाया गया है. यह सीजन करीब छह महीने तक चलने वाला है.शो में इस बार टीवी, फिल्म और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़े कुल 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली है. जिनमे गौरव खन्ना ,कुनिका सदानंद ,आवेज दरबार ,नगमा मिराजकर ,आमाल मलिक ,अशनूर कौर ,जीशान कादरी ,अभिषेक बजाज ,नतालिया जानोशेक ,फरहाना भट्ट ,मृदुल तिवारी ,नीलम गिरी ,प्रणीत मोरे ,बेसिर अली ,तान्या मित्तल ,नेहल
शहनाज गिल की अपकमिंग फिल्म
शहनाज गिल की आगामी पंजाबी फिल्म 'इक कुड़ी' का टीज़र हाल ही में रिलीज़ हुआ है. टीज़र शेयर करते हुए शहनाज ने लिखा-भले ही दुनिया बदल जाए, लेकिन कुछ कहानियां हमेशा वैसी ही रहती हैं यह फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment