Search

शहीद मेला युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोतः सीपीएम

Ranchi: राजधानी रांची में सीपीएम द्वारा आयोजित शहीद मेला नगड़ी प्रखंड के दलादली में आयोजित किया गया. वक्ताओं ने कहा कि इस मेले का उद्देश्य भूमि संघर्ष में शहीद हुए साथियों की स्मृति को जीवित रखना और युवा पीढ़ी को उनके पुरखों के संघर्ष से अवगत कराना है.

 

 

शहीद मेला के आयोजन का महत्व


शहीद मेला के आयोजन से युवा पीढ़ी अपने पुरखों के संघर्ष से वाकिफ होती है और उन्हें अपने अधिकारों के लिए लड़ने की प्रेरणा मिलती है. इस मेले में भारी वर्षा के बावजूद ग्रामीण जनता की भागीदारी हुई और सैकड़ों लोग लाल झंडा लेकर शामिल हुए.


ये लोग हुए शामिल


इस अवसर पर सीपीएम के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव, बिहार विधानसभा में सीपीएम के युवा विधायक डा. सत्येंद्र यादव, पार्टी के राज्य कमिटी सदस्य और नगड़ी के प्रखंड प्रमुख मदुवा कच्छप और सुफल महतो ने संबोधित किया. सभा का संचालन सुखनाथ लोहरा ने किया. शहीद मेला के आयोजन से इस क्षेत्र की युवा पीढ़ी अपने पुरखों के संघर्ष से वाकिफ हुई.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp