Ranchi : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने युवा आदिवासी नेता शशि पन्ना को अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस का राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त किया है. सामाजिक सरोकार और आदिवासी अधिकारों पर सक्रिय भूमिका निभाने वाले पन्ना ने कांग्रेस नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि यह सम्मान उनकी जिम्मेदारी को और बढ़ाता है.
वे आदिवासी अधिकार, संवैधानिक संरक्षण और सामाजिक न्याय को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत आवाज देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. पन्ना लंबे समय से आदिवासी जनमुद्दों को उठाते आ रहे थे.
वन एवं भूमि अधिकार, विस्थापन, शिक्षा और रोजगार जैसे विषयों पर सक्रिय रहे हैं. उनकी नियुक्ति से संगठन में आदिवासी युवाओं में नई ऊर्जा आने की उम्मीद है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment