Search

ट्रंप-ममदानी की मुलाकात पर शशि थरूर  का पोस्ट, भाजपा ने कहा, राहुल गांधी इस संदेश को समझेंगे क्या?

New Delhi : कांग्रेस सांसद शशि थरूर  ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और न्यूयॉर्क के मेयर जोहरान ममदानी की मुलाकात को लेकर एक पोस्ट किया. इससे दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में  हलचल मच गयी.

 

 

भाजपा ने मौका देख कांग्रेस पर हमलावर हो गयी. भाजपा ने आज शनिवार को तंज कसा कि क्या लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को थरूर का संदेश समझ में आयेगा?  

 

दरअसल शशि थरूर ने अपने पोस्ट में अमेरिका में की गयी राजनीतिक समझदारी के प्रदर्शन की तारीफ की. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयर और अपने कट्टर आलोचकों में शामिल जोहरान ममदानी से मुलाकात की.

 

इस मुलाकात पर प्रतिक्रिया देते हुए शशि थरूर ने अपने  पोस्ट में मतदाताओं की इच्छा का सम्मान करते हुए राष्ट्र के हित में काम करने की बात कही.  शशि थरूर ने ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, लोकतंत्र को इसी तरह काम करना चाहिए.

 

शशि थरूर ने लिखा कि बिना किसी रोक-टोक के चुनावों में अपने नजरिये के लिए जोश से लड़ें, लेकिन जनादेश के बाद देश के साझा हित में एक-दूसरे(दलों) के साथ सहयोग करना सीखें. जिसकी(जनता) सेवा करने का आप दोनों ने संकल्प लिया है.  मैं भारत में भी ऐसा ही देखना चाहूंगा. मैं अपनी भूमिका निभाने की कोशिश कर रहा हूं.


 
कांग्रेस सांसद के पोस्ट के बाद भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी पर सीधे हल्ला बोला.  शहजाद पूनावाला ने थरूर की पोस्ट को टैग करते हुए लिखा, एक बार फिर शशि थरूर ने कांग्रेस को याद दिलाया है कि परिवार को नहीं, बल्कि भारत को प्राथमिकता देनी चाहिए.  

 

लोकतांत्रिक तरीके से बर्ताव करना चाहिए, हारे हुए लोगों की तरह नहीं. पूनावाला ने लिखा कि  क्या राहुल गांधी को संदेश मिलेगा?  या शशि थरूर के खिलाफ एक और फतवा?

 

 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp