Lagatar desk : राज कुंद्रा की पहली पंजाबी फिल्म ‘मेहर’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस खास मौके पर उनकी पत्नी और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह राज से उनका पहला ऑटोग्राफ लेती नजर आ रही हैं.
शिल्पा का खास वीडियो
शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर राज कुंद्रा के साथ एक मज़ेदार वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह कहती हैं-पहला ऑटोग्राफ अभी तक सिर्फ चेक पर लिया था मैंने .साथ ही इसके कैप्शन में लिखा-मेरे सदाबहार हीरो (राज कुंद्रा) का पहला ऑटोग्राफ. पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए आपको ढेर सारी शुभकामनाएं. ‘मेहर’ में आपके ईमानदार अभिनय पर मुझे गर्व है. यह फिल्म आपको अपार सफलता दिलाए. रब मेहर करे!
फिल्म ‘मेहर’ की कहानी
‘मेहर’ एक इमोशनल ड्रामा है, जो पंजाब के एक आम आदमी करमजीत की कहानी पर आधारित है. फिल्म में वह एक पिता, पति और बेटे के रूप में अपनी खोई हुई इज्जत वापस पाने के लिए संघर्ष करता है.राज कुंद्रा के साथ फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं गीता बसरा. इसके अलावा फिल्म में मास्टर अगमवीर सिंह, बनिंदर बनी, सविता भट्टी, दीप मनदीप, आशीष दुग्गल, हॉबी धालीवाल, तरसेम पॉल और कुलवीर सोनी भी अहम भूमिकाओं में हैं.
एक्टिंग करियर की शुरुआत
राज कुंद्रा ने साल 2023 में फिल्म ‘UT69’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. 'मेहर' उनकी पहली पंजाबी फिल्म है, जिसे लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
शिल्पा-राज की पर्सनल लाइफ
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने फरवरी 2009 में सगाई की थी और 22 नवंबर 2009 को शादी कीइनके दो बच्चे हैं – बेटा विवान (2012) और बेटी समिशा (2020, सरोगेसी से).शिल्पा सोशल मीडिया पर अक्सर अपने बच्चों के साथ बिताए खूबसूरत पलों को फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
शिल्पा की आने वाली फिल्म
शिल्पा शेट्टी को आखिरी बार फिल्म ‘सुखी’ में देखा गया था. अब वह कन्नड़ एक्शन-ड्रामा ‘केडी: द डेविल’ में नजर आएंगी.फिल्म का निर्देशन प्रेम कर रहे हैं और इसमें ध्रुव सरजा, संजय दत्त, वी. रविचंद्रन, रमेश अरविंद, रेशमा नानैया और नोरा फतेही जैसे सितारे भी शामिल हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment