Bishrampur(Palamu): विश्रामपुर के पुराने प्रखंड मुख्यालय परिसर के शिव मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाएगा. इसकी सारी तैयारी कर ली गयी है. इसका जीर्णोद्धार रवि रंजन पाठक और राजन पांडेय द्वारा कराया जाएगा. राजन पांडेय ने कहा कि कभी विश्रामपुर प्रखंड कार्यालय परिसर की शोभा बढ़ा रहा शिव मंदिर आज स्थानीय लोगों की उपेक्षा का दंश झेल रहा है. बताया कि पहले मंदिर परिसर में सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी रहती थी लेकिन आज यह सब देखने को नहीं मिल रहा है. मंदिर पुराने प्रखंड कार्यालय परिसर में अवस्थित है. पहले यहां कार्यालय चलता था तो लोगों की भीड़ लगी रहती थी. लेकिन अब प्रखंड कार्यालय भवन कुछ दूर अवस्थित हो गया है. इसके बाद से यह स्थल सुनसान हो गया है. लोगों की चहलकदमी ठहर सी गई है. बताया कि छठ पर्व के मौके पर अपने पैतृक गांव पहुंचे रवि रंजन पाठक उर्फ सोनू पाठक ने शिव मंदिर घूमने की इच्छा प्रकट की और दोस्तों के साथ पहुंचे. मंदिर की वर्तमान स्थिति को देखकर काफी आहत हुए. तब मंदिर जीर्णोद्धार का संकल्प लिया. इसका सारा खर्च रवि रंजन उर्फ सोनू पाठक के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा. शीघ्र ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा. साथ ही जीर्णोद्धार के बाद एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- झामुमो">https://lagatar.in/jmm-will-jam-the-gate-of-tata-steel-for-12-hours-on-17th-there-will-be-demonstration-in-entire-kolhan/">झामुमो
17 को टाटा स्टील का 12 घंटे गेट जाम कर पूरे कोल्हान में करेगा प्रदर्शन समय के साथ सबकुछ बदल गया
बताया कि इस शिव मंदिर के साथ बचपन से ही रिश्ता जुड़ा हुआ है. परिवार व दोस्तों के साथ जाकर मंदिर में पूजा किया करते थे. लेकिन समय के साथ सबकुछ बदल गया. पिछले दिनों बचपन की यादें ताजा करने के लिए मंदिर परिसर पहुंचे. वर्तमान स्थिति देखकर मन को काफी ठेस पहुंची. तब मंदिर का जीर्णोद्धार कराने का निर्णय लिया. इसे मूर्त रूप देने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-launched-two-schemes-of-rbi-common-man-will-be-able-to-invest-easily/">पीएम
मोदी ने लॉन्च की आरबीआई की दो योजनाएं, आम आदमी आसानी से कर पायेंगे निवेश [wpse_comments_template]
Leave a Comment