Latehar : लातेहार जिले में यूरिया व डीएपी खाद की भारी किल्लत है. इससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है. जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी पंकज तिवारी ने जिला प्रशासन से किसानों को तत्काल यूरिया व डीएपी खाद उपलब्धी कराने की मांग की है. उन्होंने डीसी उत्कर्ष गुप्ता व एसडीओ अजय रजक समेत अन्य अधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप करते हुए किसानों को उचित दर पर खाद उपलब्ध कराने की मांग की है.
तिवारी ने कहा कि अभी धान समेत खरीफ फसलों की खेती का महत्वपूर्ण समय है. खाद की कमी से फसल प्रभावित हो सकती है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि खाद की कालाबाजारी की गई या उचित मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं कराया गया, तो कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी. जिला प्रशासन को जिम्मेदारी निभाते हुए शीघ्र आपूर्ति सुनिश्चित करनी चाहिए. उन्होंने साफ कहा कि किसानों के हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यदि समय पर खाद उपलब्ध नहीं हुआ, तो कांग्रेस कार्यकर्ता किसानों के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे.
हिन्दी न्यूज, Hindi News , Latest news in hindi, आज की ताजा खबर, jharkhand news, झारखंड न्यूज, Jharkhand breaking news, झारखंड ब्रेकिंग न्यूज, रांची अपडेट, Ranchi Update, रांची न्यूज टुडे, Ranchi News today, झारखंड लेटेस्ट न्यूज, Jharkhand Latest News, Lagatar News, लगातार न्यूज
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment