Palamu : जिले के तरहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत मिशिरदोहर गांव में जमीन विवाद में गोली चलने की खबर है. इस घटना में प्रदीप सिंह नामक व्यक्ति को गोली लगी है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना सोमवार की रात करीब 10.30 बजे की बताई जा रही है.
परिजनों के अनुसार, जमीन को लेकर हुए आपसी विवाद में चतुर्गुण सिंह ने प्रदीप सिंह पर गोली चलाई है. गोली चलाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घायल प्रदीप सिंह को परिजन तरहसी स्वास्थ्य उपकेंद्र लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे एमएमसीएच (MMCH) रेफर कर दिया गया.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि इस बाबत अब तक तरहसी थाना में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. थाना प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment