Lagatar desk : एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें और अपडेट्स शेयर करती हैं. लेकिन इस बार उन्होंने एक ऐसा क्रिप्टिक और इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसने उनके फैंस को हैरानी में डाल दिया है.
हाल ही में श्रद्धा कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक भावुक नोट साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा -जब तुम अकेले हो मैं तुम्हारे पास बैठ जाऊंगी,जब तुम उदास हो मैं तुम्हें बाहों में भर लूंगी. मुझे पता है तुम खो जाते हो, मुझे पता है तुम भाग जाते हो,लेकिन मैं तुम्हें ढूंढ लूंगी और तुम्हें थाम लूंगी.
नेटिजन्स ने पूछे सवाल
इस पोस्ट के वायरल होने के बाद कई यूज़र्स ने सवाल उठाए हैं कि आखिर श्रद्धा ने यह नोट किसके लिए लिखा है और इसके पीछे की वजह क्या है. कुछ नेटिजन्स चिंता भी जता रहे हैं और श्रद्धा को मजबूत बने रहने की सलाह दे रहे हैं. वहीं कुछ इसे उनके किसी अपकमिंग प्रोजेक्ट से भी जोड़कर देख रहे हैं.
श्रद्धा कपूर का वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो श्रद्धा कपूर ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘स्त्री 2’ में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों और क्रिटिक्स की जमकर सराहना बटोरी. यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई.