Ranchi : विश्व कल्याण के लिए आज रात 12 बजे घरों और कृष्ण मंदिरों में भगवान कृष्ण जन्म लेंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. इसको लेकर सैकड़ों स्थानों पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. पहाड़ी मंदिर के पुजारी मनोज बाबा ने बताया कि रात 12 बजे कृष्ण भगवान ठाकुर बाड़ी में जन्म लेंगे. इसके अलावा शहर के विभिन्न कृष्ण मंदिरों में जन्मोत्सव मनाया जाएगा.
अल्बर्ट एक्का चौक पर समुद्र मंथन की झांकी प्रस्तुत की गयी. जहां पर असुरो और देवताओं द्वारा शेषनाग को खींचते हुए दिखाया गया है. इसके अलावा राधा कृष्ण को झूले में भी दिखाया गया है.
झूले में झूले राधा कृष्ण को श्रषि मुनियों द्वारा प्रणाम करते दिखाया गया है. इसके अलावा महिला श्रषि द्वारा एक बच्चे गोद में लिए हुए प्रस्तुत किया गया. भजन मंडलियों द्वारा राधा कृष्ण का भजन गीत गाए. इसके साथ ही साथ बजरंग बली का प्रतिमा स्थापित की गई है.
विभिन्न रूपों में दिखे कन्हैया लाल
कृष्ण कन्हैया का विभिन्न रूप में दिखने को मिल रहा है. यहां पर मां काली की नृत्य प्रस्तुत किए गए. जहां पर मां काली अपने गले पर नरकंकाल पहने हुए, हाथों में तलवार भांजते हुए प्रस्तुत किए गए. इसमें विष्णु भगवान का स्वरूप भी प्रस्तुत हुआ.
वीडियो बनाने और सेल्फी लेने का केंद्र बिंदु
दो दिवसीय श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति द्वारा आयोजित शनिवार को भव्य रूप से शुरुआत हुई. जहां सैकड़ों भक्तों ने अपने मोबाइल से ईश्वर को कैद करते दिखाई दिए.
छोटे कृष्ण कन्हैया हुए पुरस्कृत
दो दिवसीय कृष्ण जन्मोत्सव समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राज्य मंत्री संजय सेठ ने करीब सैकड़ों कृष्ण कन्हैया के स्वरूप में शामिल बच्चों को सम्मानित किया गया.
Leave a Comment