Ranchi : नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश कार्यालय में ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह सहित प्रदेश पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भारत का तिरंगा त्याग और बलिदान की गाथाओं से भरा हुआ है.
आज तिरंगा सशक्त, समर्थ और स्वाभिमानी भारत की पहचान है. आज दुनिया में तिरंगे की ताकत बढ़ी है. विश्व पटल पर तिरंगे का सम्मान बढ़ा है. आज तिरंगा विश्व समुदाय को आकर्षित कर रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्म निर्भर भारत, विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा.
ये रहे मौजूद
ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, बालमुकुंद सहाय, विकास प्रीतम, आरती कुजूर, मनोज सिंह, सूर्यमणि सिंह, सुनीता सिंह, सरोज सिंह, सीमा पासवान, दीपक बंका, सुबोध सिंह गुड्डू, हेमंत दास, शिवपूजन पाठक, योगेन्द्र प्रताप सिंह, अशोक बड़ाईक, रफिया नाज, आरती सिंह, पवन साहू, शशांक राज, अनवर हयात, माया सिंह सिसोदिया, उषा पांडे, सीमा शर्मा, कमाल खान,सोना खान,निर्भय सिंह ,संदीप वर्मा, सीमा सिंह, लक्ष्मी कुमारी, प्रेम मित्तल, सुधीर श्रीवास्तव, मनोज दूबे, सूरज चौरसिया, पंकज सिन्हा, नीरज सिंह, तारीक इमरान, काजिम कुरैशी, अरुण झा, सुनील साहू, प्रमोद पांडे, सुरेंद्र नाथ, पूनम जायसवाल, अर्चना सिंह, ज्योति आनंद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे.
Leave a Comment