Search

वृक्षारोपण अभियान : श्री सर्वेश्वरी समूह ने चौथे चरण में तारुप गांव में बांटे 296 पौधे

Ranchi : श्री सर्वेश्वरी समूह की रांची शाखा द्वारा पर्यावरण संरक्षण और जनजागरूकता के उद्देश्य से "सर्वेश्वरी वृक्षारोपण अभियान 2025" चलाया जा रहा है. इसके तहत रांची के रातू स्थित तारुप गांव में वृक्षारोपण अभियान के चौथे चरण का आयोजन किया गया. इस दौरान ग्रामीणों के बीच 296 पौधों का वितरण किया गया. साथ ही नीम, सागवान और आंवला के 12 पौधे रोपे गए. 

 

देवी मंदिर में आरती-पूजन से कार्यक्रम की शुरुआत 

कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम की स्थानीय देवी मंदिर में विधिवत आरती और पूजन के साथ की गई. इसके पश्चात स्वच्छता अभियान के तहत मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई कार्य किया गया.

Uploaded Image

लघु गोष्ठी में वृक्षों के महत्व पर जोर

इस अवसर पर एक लघु गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें श्री सर्वेश्वरी समूह की गतिविधियों और जनकल्याणकारी प्रयासों की जानकारी ग्रामीणों को दी गई. वक्ताओं ने वृक्षों की घटती संख्या से होने वाले दुष्परिणामों पर चर्चा करते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया.

 

296 पौधों का वितरण, फार्महाउस में वृक्षारोपण

गोष्ठी के पश्चात ग्रामीणों के बीच 296 पौधों का वितरण किया गया. साथ ही गांव में स्थित धर्मेंद्र सिंह के फार्महाउस में नीम, सागवान और आंवला के 12 पौधों का रोपण किया गया. 

Uploaded Image

 

गिनीज और लिम्का बुक में संस्था का नाम है दर्ज

उल्लेखनीय है कि श्री सर्वेश्वरी समूह एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्था है, जिसे जनसेवा के क्षेत्र में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी स्थान प्राप्त है. 

ग्रामीणों ने वृक्ष लगाने व उन्हें संरक्षित रखने का लिया संकल्प

इस अभियान के माध्यम से न केवल वृक्षारोपण किया जा रहा है, बल्कि लोगों को वृक्षों की रक्षा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी प्रेरित किया जा रहा है. कार्यक्रम में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सभी ने वृक्ष लगाने व उन्हें संरक्षित रखने का संकल्प लिया.

 

कार्यक्रम में रहे ये लोग उपस्थित

कार्यक्रम में श्री सर्वेश्वरी समूह की ओर से विभूति शंकर सहाय, अभय सहाय, हेमंत नाथ शाहदेव, नवल किशोर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह सहित कई समर्पित सदस्य शामिल हुए. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp