Ranchi : श्री सर्वेश्वरी समूह की रांची शाखा ने जिले के लापुंग प्रखंड के दोलैंचा गांव में रविवार निशुल्क चिकित्सा एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया. शिविर में कुल 284 रोगियों को निशुल्क चिकित्सीय परामर्श के साथ आवश्यक दवाएं वितरित की गईं. साथ ही जरूरतमंदों को कंबल और वस्त्र भी बांटे गए.
शिविर का शुभारंभ परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी एवं परमपूज्य बाबा गुरुपद संभव राम जी के चित्रों की विधिवत आरती-पूजन के साथ किया गया. इसके उपरांत स्थानीय ग्राम देवी की पूजा-अर्चना कर दीपदान किया गया.

डॉक्टरों ने मरीजों की जांच कर दिया परामर्श
चिकित्सा शिविर में एलोपैथिक और होम्योपैथिक दोनों प्रकार की चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध कराई गईं. डॉ. एस. एन. सिन्हा, डॉ. रोहित सिंह, डॉ. उत्पल, डॉ. शाम्भवी और डॉ. कृष्णा मुरारी सिंह ने रोगियों की जांच कर परामर्श दिया.
शिविर के दौरान ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर एवं हीमोग्लोबिन की जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई. इस कार्य में सी.एच.ओ. लापुंग से संगीता खलखो, यशोदा कुमारी, टिकेश्वरी कुमारी, प्रदुमन सिंह और श्रवण सिंह ने सराहनीय योगदान दिया. शिविर के सफल आयोजन में सुनील कुमार साहु, रविन्द्र साहु, वृन्दा साहु और सुखी साहु का विशेष सहयोग रहा.
कार्यक्रम में इनका रहा खास योगदान
इस अवसर पर दोलैंचा पंचायत की मुखिया मालती रानी केरकेट्टा भी उपस्थित रहीं. वहीं श्री सर्वेश्वरी समूह की ओर से राधेश्याम सिंह, विभूति शंकर सहाय, हेमंत नाथ शाहदेव, अभय सहाय, आशुतोष कुमार, प्रताप आदित्य नाथ शाहदेव, पवन कुमार, सुनील सिंह, समरेन्द्र सिंह, रमेश पांडेय, बद्रीनाथ शाहदेव, दक्ष कुमार, अमन कुमार सहित 30 सदस्य शिविर में सक्रिय रूप से शामिल हुए.
संस्था पूरे वर्ष करती है जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन
गौरतलब है कि श्री सर्वेश्वरी समूह एक विश्व स्तरीय सामाजिक एवं धार्मिक संस्था है, जो निरंतर अनेक जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन करता है. संस्था द्वारा गर्मी के मौसम में ताड़ के पत्तों से बने पंखों का वितरण, वर्षा ऋतु में पौधारोपण एवं पौधा वितरण, ठंड में कंबल वितरण और समय-समय पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जाता है. जनसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए श्री सर्वेश्वरी समूह का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड एवं लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है.



Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment