Search

श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर में 9 जनवरी से होगा श्रीमद् भागवत कृष्ण कथा

Ranchi: पुंदाग स्थित श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर में 9 से 11 जनवरी तक तीन दिवसीय श्रीमद् भागवत कृष्ण कथा और वाणी चर्चा का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट के तत्वावधान में प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा.


इस अवसर पर कथावाचक श्री श्री 108 परमहंस डॉ. सदानंद जी महाराज होंगे. ये श्रद्धालुओं को अपने श्रीमुख से अमृतमयी कथा का रसपान कराएंगे. सदानंद जी महाराज देश-विदेश में विख्यात हैं और रांची में यह उनकी 39वीं श्रीमद् भागवत कृष्ण कथा होगी. अब तक वे 2454 से अधिक कथाओं का आयोजन कर चुके हैं.


ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल और प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समुचित व्यवस्था की गई है. ट्रस्ट ने सभी श्रद्धालुओं को कथा में शामिल होने की अपिल की है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp