Search

सिद्धार्थ-कियारा की फिल्म ‘शेरशाह’ को पूरे हुए चार साल,शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Lagatar desk : एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म 'शेरशाह' को रिलीज़ हुए आज चार साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर फिल्म से जुड़ी यादें और शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के प्रति अपना सम्मान जाहिर किया.

 

 

12 अगस्त 2021 को हुई थी रिलीज़


‘शेरशाह’ 12 अगस्त 2021 को रिलीज़ हुई थी. यह फिल्म कारगिल युद्ध के हीरो शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म में सिद्धार्थ ने विक्रम बत्रा और उनके जुड़वां भाई विशाल बत्रा दोनों की भूमिकाएं निभाईं थीं, जबकि कियारा आडवाणी ने डिंपल चीमा का किरदार निभाया था.

 

Uploaded Image

इंस्टाग्राम स्टोरी में जताई खुशी और गर्व


फिल्म की चौथी सालगिरह पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टा स्टोरी के ज़रिए दो पोस्ट शेयर किया पहली स्टोरी में उन्होंने धर्मा प्रोडक्शन द्वारा शेयर किया गया एक वीडियो क्लिप लगाया, जिसमें फिल्म के दमदार डायलॉग्स और गाने दिखाए गए हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा -एक बहादुर सिपाही की सच्ची कहानी, जिसने देश के लिए लड़ाई लड़ी और पीढ़ियों तक अपनी छाप छोड़ी.

 

दूसरी स्टोरी में सिद्धार्थ ने ‘शेरशाह’ का एक पोस्टर शेयर किया, जिसमें वे आर्मी यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं. इसके साथ उन्होंने लिखा- गर्व से अभिभूत, प्यार भरी यादें 4 साल बाद भी उतनी ही मजबूत हैं. कैप्टन विक्रम बत्रा की भूमिका निभाना मेरे लिए हमेशा सबसे बड़ा सम्मान रहेगा.

 

शेरशाह एक फिल्म, जिसने दिलों को छू लिया


‘शेरशाह’ का निर्देशन विष्णु वर्धन ने किया था और इसे धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया था. फिल्म को न सिर्फ दर्शकों का भरपूर प्यार मिला, बल्कि क्रिटिक्स ने भी इसे काफी सराहा.यही फिल्म सिद्धार्थ और कियारा के रिश्ते की शुरुआत भी बनी. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री जितनी पसंद की गई, उतना ही रियल लाइफ में भी उनका रिश्ता मजबूत हुआ. आखिरकार, दोनों ने 2023 में शादी कर ली.

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp