Search

मिनी लॉकडाउन का साइड इफेक्ट्स, रजिस्ट्री का काम करने से डीड राइटरों का इनकार

Ranchi: झारखंड में 31 मई तक किसी भी तरह के निबंधन का कार्य नहीं होगा. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए झारखंड दस्तावेज नवीस संघ ने दस्तावेज निबंधन के कार्य को बंद रखने की अवधि का विस्तार दिया है. इससे पहले संघ ने अपनी पहली  कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया था कि 15  मई तक राज्य के किसी भी रजिस्ट्री कार्यालय में दस्तावेज नवीस संघ से संबद्ध लिपिक कोई भी कार्य नहीं करेंगे.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/05/letter-1.jpg"

alt="" class="wp-image-64651"/>

घर,ज़मीन,शादी एवं अन्य निबंधन का कार्य नहीं होगा.

इस आदेश की अवधि आज खत्म हो रही थी.जिसके बाद संघ ने शनिवार को नये सिरे से आदेश जारी किया है.इस आदेश के तहत  सभी जिलों में निबंधन का कार्य बंद रखने के साथ कार्यालयों को भी बंद रखनें का निर्देश जिला के संघों को दिया है. दस्तावेज नवीस संघ के इस आदेश के बाद झारखंड के किसी भी जिले में घर,ज़मीन,शादी एवं अन्य किसी भी तरह के निबंधन का कार्य नहीं होगा.

सेल्फ लॉकडाउन करने का निर्णय लिया

बता दें कि झारखंड दस्तावेज नवीस संघ के कई सदस्यों को कोरोना काल में कोरोना वायरस से संक्रमित होकर अपनी जान गंवानी पड़ी है इसलिए एहतियातन इन्होने सेल्फ लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है. ताकि दस्तावेज लेखन से जुड़े कार्य करने वाले लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp