Washington : दुनिया भर में मंदी की आहट सुनाई दे रही है. मंदी हकीकत में बदलती दिख रही है, इस कारण दुनियाभर में अलग-अलग सेक्टर की दिग्गज कंपनियां अपने कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखला रही हैं. खबरों के अनुसार अभी हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने 1000 कर्मचारियों की छंटनी कर दी. इस क्रम में रॉयल फिलिप्स एनवी ने भी 4000 लोगों की छंटनी की घोषणा की है. अब इस सूची में मेटा के स्वामित्व वाली फेसबुक के शामिल होने की सूचना है.
इसे भी पढ़ें : डेढ़">https://lagatar.in/whatsapp-service-halted-for-one-and-a-half-hours-restored-users-are-happy/">डेढ़
घंटे ठप रही WhatsApp की सेवा बहाल, मैसेज न आ रहे थे, न जा रहे थे , यूजर्स की जान में जान आयी Altimeter ने 20 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी की सलाह दी
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार मेटा शेयरधारक Altimeter कैपिटल मैनेजमेंट ने फाउंडर जुकरबर्ग को एक खुला पत्र लिखकर मांग की है कि कंपनी को नौकरियों और पूंजीगत व्यय में कटौती करने की जरूरत है. Altimeter ने कम से कम 20 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी की सलाह दी है. साथ ही पूंजीगत व्यय को कम से कम 5 बिलियन डॉलर से 25 बिलियन डॉलर प्रति वर्ष करने की बात पत्र में कही गयी है.
इसे भी पढ़ें : बाजार">https://lagatar.in/customers-living-away-from-the-market-returned-loudly-this-year-the-festival-sales-figure-will-cross-1-lakh-50-thousand-crores-cait/">बाजार
से दूर रहने वाले ग्राहक जोर-शोर से लौटे, इस वर्ष त्योहारों पर बिक्री का आंकड़ा 1 लाख 50 हजार करोड़ के पार होगा : CAIT निवेशकों का आरोप, मेटा ने खर्च बढ़ा दिया है
निवेशकों का आरोप है कि मेटा ने खर्च बढ़ा दिया है. मेटा ने कथित तौर पर अरबों डॉलर खर्च किये हैं और दुनिया भर में हजारों कर्मचारियों को मेटावर्स बनाने के लिए काम पर रखा है. Altimeter का मानना है कि इतना बड़ा निवेश खतरनाक है. खबर है कि रॉयल फिलिप्स एनवी (Royal Philips NV) ने 4000 लोगों की छंटनी का फैसला किया है. एक साथ कई समस्याओं से जूझ रही कंपनी ने साल की तीसरी तिमाही बीतने के बाद यह निर्णय किया है. - Microsoft ने 1000 कर्मचारियों की छंटनी कर दी है. छंटनी कंपनी के अलग- अलग डिवीजन में की गयी है. इससे पहले आईफोन बनाने वाली एप्पल ने भी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की बात कही थी. [wpse_comments_template]
Leave a Comment