Ranchi : सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह और महासचिव गुरुचरण सिंह बिल्ला पर दुष्कर्म के आरोप लगने के बाद मंगलवार को रांची में सिख समाज ने जोरदार प्रदर्शन किया. बड़ी संख्या में महिलाएं और समाज के अन्य लोग डीसी कार्यालय पहुंचे और आरोपों को झूठा और साजिश बताया.
प्रदर्शनकारियों ने "भगवान सिंह निर्दोष हैं" के नारे लगाते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की. सिख समाज के प्रतिनिधियों ने उपायुक्त (DC) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) को ज्ञापन सौंपकर इस साजिश में शामिल लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की.वरिष्ठ सिख नेताओं का कहना है कि यह पूरा मामला समाज को बदनाम करने की साजिश है और दर्ज शिकायत में कोई तथ्यात्मक आधार नहीं है. प्रशासन ने जांच का आश्वासन दिया है, जबकि पुलिस मामले की कानूनी प्रक्रिया में जुट गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment