Dhanbad : झरिया के लाल बाजार स्थित श्री श्याम मंदिर का रजत जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है. श्री श्याम बाल मंडल की ओर से आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव के अवसर पर बुधवार को श्री राम मंदिर जोड़ाफाटक से भव्य निशान शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में शामिल 401 श्याम भक्त हाथों में निशान लेकर जयकारा लगाते हुए चल रहे थे. श्याम भक्त भजन-कीर्तन करते हुए नगर भ्रमण कर मंदिर पहुंचे और निशान अर्पण किया.
शोभायात्रा के दौरान पूरे झरिया का वातावरण भक्तिमय बन गया. यह निशान है खाटू वाले का, इसको हाथों में उठा लेना..., श्याम तेरे भजनों में मस्ती का खजाना है जैसे भजनों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए. शोभायात्रा में सुसज्जित वाहन पर बाबा श्याम का भव्य दरबार आकर्षण का केंद्र रहा. नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण भी किया गया.
श्री श्याम बाल मंडल के अध्यक्ष प्रवीण भिवानीवाला ने बताया कि 18 दिसंबर को 25वां श्री श्याम अखंड ज्योत पाठ आयोजित किया जाएगा. मेरठ से आए प्रसिद्ध कथा वाचक अनिल जानी सस्वर पाठ करेंगे. साथ ही नृत्य-नाटिका के माध्यम से श्याम लीला के विभिन्न प्रसंगों का मंचन होगा.बाबा को विविध प्रकार के भोग अर्पित किए जाएंगे. इसी दिन भव्य जन्मोत्सव समारोह भी आयोजित किया जाएगा. महोत्सव के तीसरे दिन 19 दिसंबर को 16वां सुंदरकांड पाठ होगा जिसका वाचन जयपुर से पधारे महेंद्र स्वामी करेंगे. शाम को मेरठ के प्रसिद्ध भजन गायक आयुष कंसल और हिसार के प्रसिद्ध गायक अभिनव ऐरन अपनी प्रस्तुतियां देंगे.
इस अवसर पर मंदिर परिसर को आकर्षक और भव्य रूप से सजाया गया है. श्री श्याम बाल मंडल के पदाधिकारी और सदस्य इस महोत्सव को यादगार बनाने में जुटे हैं.कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवीण भिवानीवाला, अभिषेक अग्रवाल, विवेक सिंगल, संदीप कथूरिय, मनोज अग्रवाल, समीर अग्रवाल, मोनु अग्रवाल, यशवंत अग्रवाल, दिलीप खरकिया, नीरज बगड़िया, विनय अग्रवाल, मनीष मित्तल सहित श्याम बाल मंडल के सभी सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment