Ranchi : झारखंड विधानसभा अपनी 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर 22 नवंबर को एक भव्य समारोह का आयोजन करने जा रही है. इस समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.
सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रम
समारोह को दो सत्रों में बांटा गया है. पहले सत्र में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा, जबकि दूसरे सत्र में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. इस मौके पर बॉलीवुड गायक रूप कुमार राठौर और हास्य कवि दिनेश बावरा अपनी प्रस्तुति देंगे.
क्या होगा प्रमुख आकर्षण
- राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के हाथों ‘उत्कृष्ट विधायक’ का सम्मान
- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों विधानसभा के उत्कृष्ट कर्मियों को सम्मान
- विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को सम्मान
- बॉलीवुड गायक रूप कुमार राठौर की प्रस्तुति
- हास्य कवि दिनेश बावरा का मनोरंजन कार्यक्रम




Leave a Comment