Simdega : शंख नदी छठ घाट में नहाने के दौरान छह वर्षीय एक बच्चा पानी में डूब गया. स्थानीय स्तर के गोताखोर बच्चे को ढूंढने की कोशिश कर रहे है. टीम द्वारा शंख नदी छठ घाट से लेकर दनगदी बोलबा पर्यटन स्थल तक बच्चे को ढूंढा जा रहा है.
अबतक ढूंढने में सफलता नहीं मिली है. बच्चे के परिजनों एवं गांव के लोगों ने NDRF बुलाने की मांग की, मांग को लेकर सिमडेगा कुरडेग मुख्य सड़क को जाम कर दिया गया था.
इस दौरान उपायुक्त ने परिजनों को समझाया तथा बच्चे के मां पिताजी एवं परिजनों को इस दुख में ढांढस बंधाया. बच्चे की मां से कहा कि जिला प्रशासन आपके इस दुख की घड़ी में साथ खड़ी है. बच्चें की मां ने उपायुक्त से बच्चे को खोजने की बात कहीं. उपायुक्त ने लोगों को बताया कि एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है.
एनडीआरएफ की टीम की शाम 6:00 तक सिमडेगा पहुंचने की उम्मीद है. तत्पश्चात सर्च अभियान चलाया जाएगा. कार्टूनकोना, रेंगारी एवं दनगद्दी पर्यटन स्थल के पास जाल लगाया गया है.
Leave a Comment