Search

सिमडेगाः कार से 62.62 किलो गांजा बरामद, चालक गिरफ्तार

Simdega : सिमडेगा पुलिस को मादक पदार्थों के खिलाभ अभियान में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक कार से 62.62 किलो गांजा बरामद कर कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. घटना रविवार रात की है. सिमडेगा एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि एक मेरून कलर की VERNA कार (नंबर WB 02AC 9494) गांजा लेकर राउरकेला से सिमडेगा के रास्ते बिहार जा रही है. सूचना के आलोक में एसपी ने त्वरित कार्वाई करते हुए एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित की. टीम ने हलवाई पुल के पास वाहन चेकिंग शुरू की.


रात करीब 21.15 बजे राउरकेला की ओर से मेरून कलर की VERNA कार आती दिखाई दी. पुलिस ने कार को रोककर तलाशी ली. जांच में पाया गया कि पीछे की डिक्की में लोहे की शीट से वेल्डिंग कर अलग से  एक केबिन बनाया गया है. केबिन में 50 छोटे-छोटे पैकेटों में 62.62 किलो गांजा छुपाकर रखा हुआ था. पुलिस ने गांजा जब्त कर लिया. वहीं, कार चालक विशाल पटेल को गिरफ्तार कर लिया. वह बिहार के सिवान जिले का रहने वाला है. पुलिस ने उसका मोबाइल व कार जब्त कर लिया है. उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सोमवार को जेल भेज दिया गया. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp